Notices

23

Apr
2024

 ऑनलाइन फीस की रसीद सम्बंधित

प्रिय अभिभावक, आप स्कूल ऐप के 'Pay Fee' मॉड्यूल के माध्यम से बच्चों की स्कूल फीस ऑनलाइन जमा करके तत्काल रसीद प्राप्त कर सकते हैं। स्कूल ऐप के माध्यम से फीस जमा करना सबसे सरल एवं उपयुक्त माध्यम है। यदि किसी कारणवश कोई अभिभावक स्कूल ऐप के माध्यम से फीस जमा नहीं कर पाते हैं और फीस का अमाउंट सीधे स्कूल के बैंक अकाउंट में जमा करते हैं, तो उन्हें तुरंत उस ट्रांजैक्शन का स्क्रीनशॉट लेकर अकाउंट ऑफिस को फॉरवर्ड करना चाहिए ताकि उसी दिन उनकी रसीद जारी की जा सके। कृपया ध्यान दें कि फीस जमा होने की प्रक्रिया तब तक पूरी नहीं होती जब तक कि अभिभावक को रसीद प्राप्त नहीं हो जाती। अतः आपसे अनुरोध है कि स्कूल के बैंक खाते में डायरेक्ट पैसा जमा करने के बाद उस ट्रांजैक्शन का स्क्रीनशॉट तत्काल एवं अनिवार्य रूप से अकाउंट ऑफिस को फॉरवर्ड करें ताकि आपको रसीद जारी की जा सके। सादर सूचनार्थ टीम ज्ञानस्थली Dear Parents, You can get an instant receipt by submitting children's school fees online through the "Pay Fee" module of the school app. Paying fees through the school app is the simplest and most suitable medium. If for any reason, a parent is not able to deposit the fee through the school app and the amount of the fee is directly deposited in the school's bank account, then they should immediately take a screenshot of that transaction and forward to the account office so that their receipt can be issued on the same day. Please note that the process of submission of fees is not complete until the parent receives the receipt. Therefore, you are requested to immediately and mandatorily forward a screenshot of the transaction to the account office after depositing the direct money in the school's bank account so that the receipt can be issued to you. Regards For Information Please Team Gyansthali

08

Feb
2024

 Nur to UKG, Examination Schedule Term-2 (2023-24)

Dear Students, Please find the attachment. Regards Team Gyansthali

09

Jan
2024

 Extension of Winter Break for Classes Nursery to 8th

प्रिय अभिभावक, जिला प्रशासन के आदेश के अनुक्रम में सूचित किया जाता है कि नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों का अवकाश 12 जनवरी तक के लिए बढ़ाया गया है। कक्षा 9 से 12 के लिए विद्यालय यथावत खुलेगा। सादर सूचनार्थ

07

Jan
2024

 School Opening Related

प्रिय अभिभावक, जिला प्रशासन के आदेश के अनुक्रम में अत्यधिक ठंड व शीतलहर के दृष्टिगत नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए विद्यालय 9 जनवरी 2024 तक के लिए बंद रहेगा । बोर्ड परीक्षा एवं फाइनल examination को ध्यान में रखते हुए कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए विद्यालय प्रातः 10:30 बजे से अपराहन् 2:30 बजे तक खुलेगा । कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से विद्यालय आना है । सादर सूचनार्थ टीम ज्ञानस्थली

02

Apr
2023

 Commencement of Regular Classes of Class- XI (Provisional)

Dear All, This is to inform you that regular classes of XI-(Provisional) will start from Monday, 10th April 2023. The Students who have recently appeared in class-X examination must report to school on 10th April 2023, 8:30 AM. Classes will resume after allotment of subjects on the same day. आप सभी को सूचित किया जाता है कि कक्षा-11 (Provisional) की पढ़ाई सोमवार दिनाँक 10 अप्रैल 2023 से प्रारंभ होगी। जिन बच्चों ने हाल ही में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा दी है वो सभी 10 अप्रैल 2023 को प्रातः 8:30 बजे विद्यालय में उपस्थित हो जाएँ। विषय आवंटन के पश्चात कक्षाएँ प्रारंभ होंगी। सादर टीम ज्ञानस्थली

23

Mar
2023

 Commencement of Academic Session 2023-24

Dear Parents, Greetings from Gyansthali ! This is to inform you that Academic Session 2023-24 will commence from 3rd April 2023. You are requested to arrange books and uniform for your loving child. Please send the child to school from very first day. School timing will be 8:30 AM to 1:30 PM. Parents may send their communication through the school App. Please feel free to contact school helpline number 9520035502 or 9520036502 for any kind of inquiry. For Transport related inquiries please contact 9520037502. प्रिय अभिभावक, ज्ञानस्थली परिवार की ओर से सादर नमस्कार ! आपको सूचित किया जाता है कि नया शैक्षिक सत्र (2023 -24 ), 3 अप्रैल 2023 से प्रारम्भ होगा । आपसे अनुरोध है कि बच्चे के लिए पुस्तकों एवं स्कूल यूनिफ़ोर्म की व्यवस्था कर लें । पहले ही दिन से बच्चे को स्कूल भेजें । विद्यालय का समय प्रातः 8:30 से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए स्कूल ऐप के माध्यम से कम्यूनिकेशन कर सकते हैं । आप स्कूल के हेल्पलाइन नंबर 9520035502 अथवा 9520036 502 पर भी निसंकोच संपर्क कर सकते हैं । ट्रांसपोर्ट संबंधी जानकारी के लिए कृपया 9520037502 पर संपर्क करें । सादर Team Gyansthali

28

Dec
2022

 Guru Govind Singh Jayanti Holiday

प्रिय अभिभावक, दिनाँक 29 दिसम्बर 2022 को श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर राजपत्रित अवकाश घोषित होने के कारण विद्यालय का अवकाश रहेगा । सादर सूचनार्थ टीम ज्ञानस्थली

28

Oct
2022

 Joy of Giving

प्रिय अभिभावक, देने वाले की खुशी, प्राप्त करने वाले की खुशी से, हमेशा बड़ी होती है । और किसी को कोई वस्तु दान स्वरूप देने से जो आनंद प्राप्त होता है, वह अतुलनीय है । हमें अपने बच्चों में क्षमता के अनुसार दान देने की प्रवृति को पोषित करना चाहिए । इसी कड़ी में हम अपने बच्चों के लिए विद्यालय में ‘जॉय ऑफ गिविंग’ एक्टिविटी आयोजित कर रहे हैं । इस एक्टिविटी में हमारे बच्चे अपने पुराने कपड़े, जूते, खिलौने आदि, जिनको वो अब उपयोग नहीं कर रहे हैं, को स्कूल में जमा करेंगे तथा उसके बाद उन वस्तुओं को अपने हाथ से स्कूल के बाहर गरीब, असहाय, अनाथ एवं सुपात्र बच्चों को दान देंगे । आपसे अनुरोध है कि- 1. पुराने कपड़े, जूते एवं खिलौने ही दान हेतु दें, कोई नई वस्तु खरीदकर नहीं देनी है । 2. कपड़ा अथवा जूता फटा हुआ नहीं होना चाहिए एवं खिलौना टूटा हुआ न हो । 3. कपड़ों को अच्छे से धोकर, प्रेस करने के बाद एक ट्रांसपेरेंट बैग में पैक करके दें । 4. जूतों एवं खिलौनों को भी अच्छे से साफ करके पैक करके दें । 5. प्रत्येक बैग पर बच्चे का नाम, कक्षा एवं एस आर नंबर अंकित कर दें । यह एक्टिविटी पूर्णतया स्वैच्छिक है । यदि आपके पास देने योग्य कोई कपड़े, जूते अथवा खिलौने नहीं हैं तो आप बाध्य नहीं हैं । जो बच्चे/ अभिभावक ‘जॉय ऑफ गिविंग’ में प्रतिभाग करना चाहते हैं वो कृपया बृहस्पतिवार दिनाँक- 03 नवम्बर 2022 तक कक्षा अध्यापक को अच्छी तरह से पैक किया हुआ सामान जमा करा सकते हैं । सादर डी के धीमान प्रधानाचार्य

27

Jun
2022

 Opening of School after Summer Break

Dear Students/ Parents, The summer break is getting over on 30th June 2022 and classes will resume from 1st July 2022. All the students have to attend the school from Friday, 1st July 2022. School Timing will be from 7:30 AM to 12:30 PM. ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून 2022 को समाप्त हो रहा है और स्कूल में कक्षाएं 1 जुलाई 2022 से फिर से शुरू होंगी। सभी छात्र/छात्राओं को शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 से स्कूल में उपस्थित होना अनिवार्य है। स्कूल का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा । Regards Team GPS

25

Apr
2022

 सीबीएसई परीक्षा के दिन अन्य बच्चों के अवकाश के संबंध में

प्रिय अभिभावक, सीबीएसई द्वारा आपके विद्यालय ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल को कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र बनाया गया है । जिस दिन विद्यालय में बोर्ड परीक्षा संचालित होगी उस दिन अन्य सभी बच्चों का अवकाश रहेगा । बोर्ड परीक्षा /छुट्टी के दिनों की जानकारी आपको स्कूल ऐप के Events मॉड्यूल में मिलेगी । सादर टीम ज्ञानस्थली

11

Jan
2022

 Compulsory Covid Vaccination of the students of age group 15 to 18 Years

प्रिय अभिभावक, बच्चों को कोविड़-19 से बचाव के लिए उनका टीकाकरण होना आवश्यक है । आपसे अनुरोध है कि अपने 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवाएँ । 6 जनवरी 2022 को विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टीकाकरण हेतु कैंप लगाया गया था जिसमें अधिकांश बच्चों का टीकाकरण हो गया था, जिन बच्चों का टीकाकरण अभी तक नहीं हो पाया है, उनके लिए बुद्धवार 12 जनवरी को स्कूल में पुनः टीकाकरण कैंप लगाया जा रहा है । आपसे अनुरोध है कि 12 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे बच्चे के आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर बच्चे को कोविड वैक्सीन अवश्य लगवा लें । सीबीएसई देहारादून के निर्देशानुसार बिना टीकाकरण के बच्चों का परीक्षा में सम्मिलित होना संभव नहीं हो पाएगा । सादर डी के धीमान प्रधानाचार्य

05

Jan
2022

 15 से 18 वर्ष के बच्चों के कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में ।

प्रिय अभिभावक, शासन द्वारा 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारम्भ हो चुका है । इस आयु वर्ग के सभी बच्चों का वैक्सीनेशन होना अनिवार्य है । बृहस्पतिवार, दिनांक 06 जनवरी 2022 को स्कूल में बच्चों के वैक्सीनेशन हेतु कैंप लगाया जा रहा है । 15 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चे अपना आधार कार्ड लेकर स्कूल में उपस्थित हों ताकि सभी का वैक्सीनेशन किया जा सके । सादर टीम जीपीएस

03

Dec
2021

 FEE CHEQUE BOUNCE- LEGAL ISSUES

प्रिय अभिभावक, आपके द्वारा स्कूल फीस भुगतान हेतु दिये गए चेक के बाउन्स होने पर लगाई गयी पेनल्टी एवं चेक बाउन्स होने पर की गयी विधिक कार्यवाही की पूर्ण ज़िम्मेदारी खाताधारक की होगी । अतः आपसे अनुरोध है कि चेक द्वारा भुगतान करने से पूर्व अपने बैंक खाते में उपयुक्त धनराशि का होना सुनिश्चित कर लें । सादर टीम जीपीएस

20

Oct
2021

 स्कूल फीस की रसीद संबंधी

प्रिय अभिभावक, स्कूल फीस पॉलिसी के अनुसार, स्कूल द्वारा ली जाने वाली प्रत्येक फीस की रसीद दी जाती है । आपसे अनुरोध है कि स्कूल में जमा किए गए पैसे की रसीद तत्काल एवं आवश्यक रूप से प्राप्त कर लें एवं अपनी रसीद संभाल कर रखें । कृपया ध्यान दें बिना रसीद के स्कूल फीस के संबंध में आपका कोई भी क्लैम मान्य नहीं होगा । सादर टीम जीपीएस

16

Oct
2021

 बच्चों की सड़क सुरक्षा के संबंध में - अतिमहत्वपूर्ण

प्रिय अभिभावक, सड़क के नियमों का पालन करना हम सभी का कृतव्य है, साथ ही हमारी यह भी ज़िम्मेदारी है कि हम अपने बच्चों को भी सड़क के नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें । संज्ञान में आया है कि जो बच्चे साईकिल से स्कूल आते हैं, वो सड़क पर जाते समय ग्रुप बनाकर चलते हैं जिससे कि दुर्घटना होने की आशंका है । विद्यालय स्तर पर हम बच्चों को सड़क के नियमों का पालन करने के लिए समय-समय पर प्रोत्साहित करते रहते हैं और आगे भी करेंगे । आप सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि आप अपने स्तर से भी बच्चों को समझाएँ कि सड़क पर चलते समय पूरी सावधानी बरतें तथा ग्रुप में न चलें । विद्यालय आते- जाते समय ही नहीं बल्कि जब भी सड़क पर चलें, नियमों का पालन अवश्य करें । याद रखें हमारे बच्चों का जीवन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है । साथ ही आपसे यह भी अनुरोध है कि यदि स्कूल बस का कोई चालक लापरवाही से वाहन चला रहा हो, तो इसकी सूचना तत्काल स्कूल के हेल्पलाइन नंबर 9520035502, 9520036502 अथवा स्कूल ऐप के माध्यम से हमें अवश्य दें ताकि समय पर उचित कार्यवाही की जा सके । सादर दीपक कुमार धीमान प्रधानाचार्य

04

Sep
2021

 Compulsory Lunch for All Students

प्रिय अभिभावक, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अच्छे खान- पान का महत्वपूर्ण योगदान होता है । स्कूल में बच्चों का अवलोकन करने पर यह पाया गया है कि कुछ बच्चे घर से लंच लेकर नहीं आते हैं । जो बच्चे लंच लेकर नहीं आते वो चिप्स, सोया, बिस्किट्स जैसी न खाने योग्य चीजें खाते हैं जिनसे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है । आप सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों को लंच अवश्य देकर भेजें तथा उन्हें अयोग्य खान-पान से बचाएं । सोमवार दिनांक 6 सितम्बर 2021 से स्कूल में हर बच्चे को लंच (घर का बना हुआ खाना, फल इत्यादि ) एवं पानी की बॉटल लेकर आना आवश्यक होगा । बच्चों को स्वस्थ रखने के मिशन में हमारा सहयोग करें । सादर डी के धीमान प्रधानाचार्य ज्ञानस्थली

26

Aug
2021

 Road Safety

प्रिय अभिभावक, सड़क सुरक्षा एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है । सड़क के नियमों का पालन करने की आवश्यकता को वो लोग अच्छे से समझ सकते हैं, जिन्होंने किसी सड़क दुर्घटना के कारण अपने किसी करीबी को खो दिया हो । दोपहिया वाहन चलते समय हलमेट बहुत आवश्यक होता है, और अपनी सुरक्षा व अपने बच्चों के लिए भविष्य के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए । याद रखिए हमारे बच्चे हमें देखकर सीखते हैं । क्या हम कभी चाहेंगे कि लापरवाही की वजह से हमें दुर्घटना का शिकार होना पड़े ? शायद कभी नहीं । रोज सवेरे जब आप बच्चों को स्कूल छोड़ने आते हैं तो यह देखकर बहुत कष्ट होता है कि अधिकांश अभिभावक बिना हेलमेट के होते हैं । क्या हम अपने बच्चों को भी गलत शिक्षा नहीं दे रहे हैं ? एक बार अवश्य विचार करें एवं सड़क के नियमों का पालन करें । अपने लिए ना सही अपने प्रियजनों के लिए आपको अपना ख्याल रखना चाहिए । सादर डी के धीमान प्रधानाचार्य

16

Aug
2021

 SCHOOL UNIFORM

Dear Parents/ प्रिय अभिभावक, This is to inform you that school uniform is mandatory for all the students for attending the school. Parents are requested to make necessary arrangements immediately if their ward doesn’t have the school uniform. आपको सूचित किया जाता है कि स्कूल में आने के लिए सभी बच्चों के स्कूल यूनिफ़ोर्म में होना अनिवार्य है । अभिभावकों से अनुरोध है कि यदि उनके बच्चे के पास स्कूल यूनिफ़ोर्म नहीं है तो तत्काल यूनिफ़ोर्म की व्यवस्था करें । Regards/ सादर D K Dhiman Principal

01

Apr
2021

 Helpline Numbers of School

Dear Parents/ Students, This is to inform you that the school helpline numbers have been changed. You are requested to update the official helpline numbers of school in your mobile phone. Kindly save the following numbers for future reference with effect from now and call on these numbers only for any assistance. आपको सूचित किया जाता है कि स्कूल के हेल्पलाइन नंबर्स में बदलाव किया गया है I आपसे अनुरोध है कि स्कूल के आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर्स को अपने फोन में अपडेट कर लें I कृपया निम्नांकित फोन नंबर्स को अपने फोन में सेव कर लें तथा अब से किसी भी प्रकार की सहायता के लिए कृपया इन्हीं नंबर्स पर संपर्क करें I Helpline-1: 9520035502 Helpline-2: 9520036502 Transport Related: 9520037502 For speedy responses to any enquiry / issues please use the school app communication system./ अपनी जिज्ञासा/ समस्या के त्वरित निस्तारण के लिए कृपया स्कूल ऐप के कम्युनिकेशन सिस्टम का प्रयोग करें I सादर TEAM GPS

28

Jun
2020

 Submission of TC For Completion of Admission Process

Dear Parents, The process of New Admission is not completed without submission of the TC of Previous School or the birth certificate of the child for Nursery Class. You are hereby requested to submit the TC/ Birth Certificate of your child so that admission process is completed at our end. The deadline for submitting the document is 5th July 2020. Kindly do the needful. Warm Regards D K Dhiman Principal