No Fee Hike for Session 2021-22
03, Apr 2021
                                    03, Apr 2021
प्रिय अभिभावक, आपको सूचित किया जाता है कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि सत्र 2021-22 में स्कूल फीस में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी । सत्र 2020-21 में लागू फीस स्ट्रक्चर, वर्तमान सत्र 2021-22 में भी लागू रहेगा । जिन अभिभावकों ने वर्तमान सत्र में बढ़ी हुई फीस जमा की है उनका बकाया पैसा अगले महीनों की फीस में समायोजित कर दिया गया है । कृपया ध्यान दें फीस में किसी प्रकार की छूट की घोषणा नहीं की गयी है बल्कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी फीस में कोई वृद्धि नहीं की गयी है । अभिभावकों से अनुरोध है की तय समय पर अपने बच्चे की स्कूल फीस जमा कराते रहें । वर्तमान फीस चार्ट संलग्न है । सादर डी के धीमान प्रधानाचार्य