\
 Consent for Sending the Child to School
06, Oct 2020

प्रिय अभिभावक, जैसा कि आपको विदित है कि अनलॉक की प्रक्रिया अब पूरे देश में प्रारम्भ हो चुकी है, उत्तरप्रदेश शासन द्वारा भी प्रदेश में संचालित समस्त शिक्षा बोर्ड के विद्यालयों को आंशिक रूप से खोले जाने पर विचार किया जा रहा है I स्वैछिक आधार पर अध्यापकों से मार्ग-दर्शन प्राप्त करने हेतु विद्यार्थियों को, एक निश्चित तिथि के बाद, स्कूल भेजने की लिखित अनुमति अभिभावकों से प्राप्त करने के निर्देश शासन द्वारा निर्गत किए गए हैं I इस संबंध में कृपया निम्नांकित बिन्दुओं पर ध्यान दें- 1. यह प्रक्रिया अभी केवल कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए की जानी है I 2. अभिभावकों द्वारा, स्वैछिक आधार पर, बच्चों को स्कूल भेजने की लिखित सहमति देनी है I 3. बच्चों को कब और किस तिथि से स्कूल आना है, यह शासन द्वारा तय किया जाएगा I 4. कोविड-19 से बचाव से संबन्धित स्वास्थय विभाग के समस्त निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है I 5. स्कूल द्वारा ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी I 6. बच्चों को स्कूल छोड़ने व ले जाने का प्रबंध अभिभावकों को स्वयं करना होगा I 7. इस बीच बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी I यदि आप अपने बच्चे को, स्वैछिक आधार पर मार्ग-दर्शन प्राप्त करने हेतु, विद्यालय भेजना चाहते हैं तो कृपया स्कूल ऐप पर उपलब्ध 'Consent for Sending the Child to School' मॉड्यूल पर जाकर अपनी सहमति अतिशीघ्र सबमिट करें I सादर डी के धीमान प्रधानाचार्य